भारत में प्रथम मनोविज्ञान शाला की स्थापना कब और कहा हुई थी ?

प्रथम मनोविज्ञान शाला की स्थापना कब और कहा हुई थी ?

भारत में प्रथम मनोविज्ञान शाला – भारत में पहली मनोविज्ञान शाला की स्थापना सन 1954 में हुई थी इसकी स्थापना उत्तर प्रदेश के  इलाहाबाद शहर में की गई थी। इसकी स्थापना का उद्देश्य निर्देशन एवं परामर्श को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचना था।   मनोविज्ञान शाला  को मनोविज्ञान परिषद के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा मनोविज्ञान विभाग की स्थापना मनोविज्ञान शाला की स्थापना से भी पहले हो गई थी मनोविज्ञान विभाग की स्थापना  सबसे पहले कोलकाता विश्वविधालय  में सन 1916 में हुई थी।

ये भी देखें- पर्ट (PERT) क्या है या पर्ट (PERT) किसे कहते ह?

भारत प्रथम मनोविज्ञान शाला संबंधित बिन्दु

  • प्रथम मनोज्ञान शाला की स्थापना सन 19954 में हुई।
  • मनोविज्ञान शाला की स्थापना इलाहाबाद में हुई थी।
  • इसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर  निर्देशन एवं परामर्श देना है।
  • इसे अन्य नाम मनोविज्ञान परिषद भी है।