बीएड कला वर्ग में पूछे जाने वाले विषय ? एवं उनके निर्धारित अंक

बीएड (Up Bed Syllabus )  कला वर्ग में पूछे जाने वाले विषय

कला वर्ग के बीएड विधार्थीयों के लिए इस परीक्षा में आने वाला पाठ्यक्रम  syllabus की विषय सूची एवं जानकारी

बीएड परीक्षा

बीएड कला वर्ग के विषय

इस परीक्षा में दो पेपर होते है जिनके लिए 400 अंक निर्धारित है। पहले पेपर में सामान्य ज्ञान जो सभी के लिए जरूरी है। एवं हिन्दी एवं अँग्रेजी से कोई एक विषय  इस पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित है दूसरे पेपर में तार्किक प्रश्न एवं अलग-अलग वर्ग के विधार्थीयों को एक विषय चुनना होता है जैसे विज्ञान वर्ग कला वर्ग वाणिज्य वर्ग। इस प्रकार दूसरे पेपर हेतु भी 200 अंक निर्धारित होते है। कुल 400 अंक के ये दो पेपर कराए जाते है।  इस लेख द्वारा हम आपको कला वर्ग के विषय में जानकारी देंगे।

ये भी देखें- सामान्य ज्ञान बीएड परीक्षा 2021 ( 30 One Liner Question )

कला वर्ग के लिए

सामान्य ज्ञान – 50 सभी के लिए

हिन्दी या अँग्रेजी से एक -50

तार्किक अभिरूचि – 50 अंक   सभी के लिए

कला वर्ग के लिए – 50 अंक

परीक्षा में आने वाले विषय-

भूगोल

इतिहास

राजनीति शास्त्र

अर्थ शास्त्र

समाज शास्त्र

मनोविज्ञान

ये भी देखें- बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | 20 प्रश्न

ये भी देखें- राहदरी का क्या अर्थ है?
ये भी देखें- स्वाभिमान आंदोलन किसने शुरु किया था?

    Official Website - Up-Bed