1 बैरल में कितने लीटर होते है?

1 बैरल में कितने लीटर होते है?

बैरल तेल मापने की अन्तरास्ट्रिय इकाई होती है। ये कच्चा मापने में बैरल का उपयोग किया जाता है। बैरल एक बेलनाकार खाली कंटेनर होता है और इस कंटेनर में 159 लीटर तेल आजाता है। यानि 1 बैरल माप 159 लीटर के बराबर होती है।

ये भी देखें- 
☑ एक औंस में कितने ग्राम होते है?
☑ एक हार्स पावर में कितने वाट होते है?
☑ 1 हेक्टेयर सेन्टीमीटर में पानी की कुल मात्रा कितनी होगी?