अंतःस्थ व्यंजन किन्हे कहते हैं?

अंतःस्थ व्यंजन किन्हे कहते हैं?

आधे स्वर तथा आधे व्यंजन अर्थात वे वर्ण जो स्वर तथा व्यंजन के मध्य होते हैं तथा इनके उच्चारण में जीभ विशेष रुप से सक्रिय नहीं होती जैसे अन्य वर्णों में होता है य र ल व यह अंतस्थ व्यंजन है परंतु आधुनिक काल में र तथा ल को अंतःस्थ व्यंजन के स्थान पर पूर्ण व्यंजन का दर्जा दिया गया है, केवल य और व को ही अंतःस्थ व्यंजन माना गया है।

ये भी देखें- स्वर किसे कहते है? स्वरों के प्रकार एवं भेद पूरी जानकारी?

Scroll to Top