आग बुझाने वाली गैस का नाम क्या होता है?

आग बुझाने वाली गैस का नाम क्या होता है?

आग बुझाने वाली गैस का नाम- जब कभी भी किसी स्थान पर आग लगती है तो अक्सर आपने लाल रंग के गैस बुझाने में इस्तेमाल होने वाले सलेंडर देखे होगे इन्हें फायर एक्सटिंग्विशर कहा जाता है। इस सलेंडर में कार्बन-डायआक्साइड गैस भरी जाती है ये गैस आग बुझाने के लिए प्रयोग की जाती है। कार्बन डायाअक्साइड गैस दहन का अपोषक होता है।तथा स्वयं भी ज्वलनशील नहीं होता। आग को ये गैस आवरण की तरह ढक लेती है जिससे आग को इस आवरण के कारण आक्सीजन गैस नहीं मिल पाती और गैस बुझ जाती है।  फायर एक्सटिंग्विशर भी अलग-अलग प्रकार के होते है जो अलग अलग प्रकार से लगी आग को बुझाने में काम आते है।

ये भी देखें – लेक्लांशे सेल क्या है? इसकी खोज किसने की थी?

4 thoughts on “आग बुझाने वाली गैस का नाम क्या होता है?”

  1. Pingback: भारी पानी की खोज किसने की थी? - Waylf.In

  2. Pingback: नोबल गैस किसे कहते हैं? - Waylf.In

  3. Pingback: नोबल गैस क्या होती है? - Waylf.In

  4. Pingback: नोबल गैस कौन सी है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top