इंद्रधनुष कितने प्रकार के होते है?

इंद्रधनुष कितने प्रकार के होते है?

वर्षा के बाद आसमान में सात रंगो से बनने वाले इंद्रधनुष को हम सभी ने देखा है। ये इंद्रधनुष परावर्तन पूर्ण आन्तरिक परावर्तन तथा अपवर्तन द्वारा वर्ण विक्षेपण के कारण बनता है। इंद्रधनुष के दो प्रकार होते है। एक प्राथमिक इंद्रधनुष तथा द्वितीयक इंद्रधनुष
प्राथमिक इंद्रधनुष तथा द्वितीयक इंद्रधनुष में मुख्य अन्तर रंगों का होता है। प्राथमिक इंद्रधनुष में लाल रंग बाहर की और होता है तथा बैंगनी रंग अन्दर की और होता है जबकि द्वितीयक इंद्रधनुष में बैंगनी रंग बाहर की और तथा लाल रंग अन्दर की और होता है इसके अलावा दूसरा अन्तर ये भी होता है कि द्वितीयक इंद्रधनुष प्राथमिक इंद्रधनुष की तुलना में थोड़ा धुँधला भी होता है।

ये भी देखें- 
📌 आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?
📌 हंस परीक्षण किसे कहते है?
📌 भारत में टमाटर कौन लेकर आया था ?

 

Scroll to Top