एंजियोस्पर्म किसे कहते है?

एंजियोस्पर्म किसे कहते है?

एंजियोस्पर्म किसे कहते है? – एंजियोस्पर्म  वे पौधे है जिनमें बीज फूलों या फलों के अंदर बंद होते है। ये पौधे की प्रजातियों में सबसे अधिक विकसित प्रजातिया है एंजियोस्पर्म प्रत्येक आवास क्षेत्रों जंगलों, घास के मैदानों, समुद्री क्षेत्र एवं मरुस्थल आदि में पाये जाते है। इनमें अत्यधिक विविधता पायी जाती है इसके अंतर्गत औषधि पादक, बड़े पेड़ जलमग्न जलीय पौधे आदि है। विश्व के पुष्पों की कुल प्रजातियों की 6-7  पुष्ट प्रजातिया भारत में पायी जाती है। अर्किड डेजी  और बीनस आदि के पौधे इसी वर्ग में आते है।

ये भी देखें- शंकुधारी वन क्या है?

2 thoughts on “एंजियोस्पर्म किसे कहते है?”

  1. Pingback: कपासी वर्षा मेघ क्या है? - Waylf.In

  2. Pingback: उल्लू अंधेरे में कैसे देख सकता है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top