कीट किस प्रकार सांस लेते है?

कीट किस प्रकार सांस लेते है?

आक्सीजन सभी जीव धारीयों के लिए आवश्यक होती है बिना इसके जीवन सम्भव ही नहीं।  जैसा की हम जानते है कि मनुष्य फेफड़ों की मदद से आक्सीजन प्राप्त करते है। लेकिन क्या आपने सोचा है  कीट किस प्रकार सांस लेते है? तो आपको जानकर हैरानी होगी की अधिकांश कीटों के पास फेफड़े नहीं होते। कीट ट्रेकिया प्रणाली से सांस लेने का कार्य करते है। इस प्रणाली में फेफड़ों के स्थान पर गैसों के आदान प्रदान के लिए देहगुहा के रक्त में श्वास नलिकाएं होती है इन नालिकाओं को ही ट्राकिया  कहा जाता है। जिससे ये गैस को ग्रहण करते है।

सम्बन्धित प्रश्न- 

✔ वायरस जीवित प्राणियों पर ही क्यों हमला करता है?
✔ जुगनू क्यों चमकते है?
✔ उल्लू अंधेरे में कैसे देख सकता है?

1 thought on “कीट किस प्रकार सांस लेते है?”

  1. Pingback: दुनिया के साथ अजूबे कौन से है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top