कृत्रिम डायलिसिस किसे कहते है?

कृत्रिम डायलिसिस किसे कहते है?

जब किसी कारण वृक्क  (kidney ) कार्य करना बंद कर देता है तो हमारे शरीर में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जैसे यूरिया, यूरिक अम्ल इत्यादि की मात्रा बढ़ने लगती है। ऐसी स्थिति में इन बढ़ी मात्रा को शरीर से बाहर निकालने की आवश्यकता होती है ऐसी परिस्थिति में कृत्रिम यंत्र की सहायता से इन अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाला जाता है। इसे बाहर निकालने की प्रक्रिया को कृत्रिम डायलिसिस कहा जाता है।

ये भी देखें- 

✔ उल्लू अंधेरे में कैसे देख सकता है?
✔ नमक खाने बाद प्यास क्यों लगती है?
✔ बच्चों और वयस्क में विटामिन डी की कमी से होने वाली बीमारी के अंतर?

Scroll to Top