कोलकाता शहर किसने बसाया ?

कोलकाता शहर किसने बसाया?

ब्रिटिश व्यक्ति हॉकिंस जहांगीर के दरबार में सन 1608 में राजा जेम्स प्रथम के दूत के रूप में भारत आया इसका उद्देश्य भारत में व्यापार करना था इन्होंने अपनी पहली फैक्ट्री बंगाल में 1651 में स्थापित की और फैक्ट्री को आधार के रूप में स्थापित किया ताकि अंग्रेज व्यापारी अपना काम चला सके क्योंकि बंगाल उस समय सबसे ज्यादा संपन्न क्षेत्र था। अंग्रेजों ने तीन गांवों कालीकाटा, गोविंदपुर, सुतानाटी के क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री लगाई साथ ही इन तीनों गांवों को मिलाकर जाब चारनाक नामक व्यक्ति ने 1700 ई कोलकाता शहर ( हुगली नदी के तट पर ) का निर्माण किया यहीं पर फोर्ट विलियम की स्थापना भी की गई।

ये भी देखें- जयपुर शहर की स्थापना किसने की थी?

Scroll to Top