क्षुद्र ग्रह किसे कहते है?

क्षुद्र ग्रह किसे कहते है?

क्षुद्र ग्रह किसे कहते है?- हमारी आकाश गंगा में बहुत से ग्रह, उपग्रह, तारे आदि मौजूद है। इन सभी के अलावा आकाश गंगा में अनगिनत छोटे छोटे पिण्ड भी होते है जो सूर्य जे चारों और चक्कर लगाते रहते है।  इन्हीं पिण्डों को क्षुद्र ग्रह कहा जाता है। वैज्ञानिकों को अनुसार क्षुद्र ग्राह दरअसल ग्रहों के ही टूटे हुए भाग होते है जो ग्रहों से टूट कर अलग हो जाते है। सामान्यतः क्षुद्र ग्रहों की संख्या मंगल एवं वृहस्पति की कक्षाओं में अधिक पाए जाते है। हमारी धरती भी सौर मण्डल का ही एक अंग है। और हमारा  सौर मण्डल मिल्की वे नामक आकाश गंगा में है।

ये भी देखे- तारें हमें टूटते हुए क्यों दिखाई देते है?

Scroll to Top