गैसीय ग्रह कौन से है? गैसीय ग्रह किसे कहते है?

गैसीय ग्रह कौन सा है? गैसीय ग्रह किसे कहते है?

गैसीय ग्रह – गैसीय ग्रह उन ग्रहों को कहा जाता है जिनका निमार्ण बिना मिट्टी अथवा पत्थरों के हुआ है है लेकिन इनका निमार्ण गैसों से हुआ है। गैसीय ग्रहों की कोई ठोस सतह नही होती जैसे की हमारी धरती की सतह है। मिट्टी एवं सतह के साथ गैसीय ग्रहों को बाह्र ग्रह भी कहते है। गैसीय ग्रह निन्म है जैसे- बृहस्पति, शनि, अरुण (यूरेनस) एवं वरुण नैपच्यून है।

ये भी देखें- तारें हमें टूटते हुए क्यों दिखाई देते है?

 

Scroll to Top