जरा दृष्टि दोष किसे कहते है?

जरा दृष्टि दोष किसे कहते है?

जब व्यक्ति पास स्थित वस्तु को नहीं देख पाता तो उसे दूर दृष्टि दोष से पीड़ित माना जाता है इसके विपरित यदि व्यक्ति को दूर स्थित वस्तुओं को देखने में कठिनाई उत्पन्न होती है तो इसे निकट दृष्टि दोष कहा जाता है लेकिन किसी व्यक्ति को दूर तथा पास दोनों ही स्थिति में वस्तुओं को देखने में कठिनाई हो तो इसे जरा दृष्टि दोष कहा जाता है जरा दृष्टि दोष वद्रावस्था में आखों की सामंजस्य क्षमता के घट जाने या समाप्त हो जाने के कारण होता है इस रोग के निवारण के लिए द्विफोकसी लैंस जिसे उभयात्तल अथवा बाईफोकल लैंस कहते है। का उपयोग किया जाता है

ये भी देखें- 
📌 गोल्डेन आवर किसे कहते है?
📌 उल्लू अंधेरे में कैसे देख सकता है?
📌 निकट दृष्टि दोष किसे कहते है?

Scroll to Top