जुगनू क्यों चमकते है?

जुगनू क्यों चमकते है?

जुगनू क्यों चमकते है?- अक्सर हमने अपने आस पास जुगनूओं को चमकते देखा ही जो अपनी चमक से आकर्षण  का कारण बनते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर जुगनू प्रकाश क्यों देते है? क्या ये बिजली का निर्माण करते है? क्या इन में कोई बल्व लगा होता?  लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं दरअसल जुगनू के चमकने का कारण रासायनिक क्रिया होता है। क्योंकि जुगनू की ग्रांथि में लूसी फेरीन नामक द्रव निकलता है यह द्रव जैसे ही हवा के समर्पक में आता है तो यह जलने लगता है। जब जुगनू सांस लेते है उस समय के लिए यह निकलना बंद हो जाता है जैसे ही सांस भर लिया जाता है द्रव निकलता है इस लिए जुगनू अकसर हमें देखने में ये हमें जगमगाते नजर आते है।

ये भी देखें –नमक खाने बाद प्यास क्यों लगती है?

Scroll to Top