धर आयोग का गठन कब हुआ था?

धर आयोग का गठन कब हुआ था?

धर आयोग का गठन कब हुआ- भाषायी आधार पर राज्यों के गठन के पुनर्गठन के लिए धर आयोग गठित किया गया था। इस आयोग का गठन जून 1948 में किया गया था। जिसके  बाद दिसम्बर 1948 में धर आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें कहा गया कि नए राज्यों का गठन भाषा के आधार पर किया जाए ना किन प्रशासनिक कार्यकुशलता के आधार पर हो। भाषा के  आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश था।

ये भी देखें- 

✔ सच्चर आयोग क्या था? सच्चर आयोग के कार्य एवं प्रयास?
✔ योजना आयोग का गठन कब हुआ था?
भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राज मार्ग कौन सा है?
✔ ग्राम शिक्षा समिति क्या है इसके क्या कार्य है?
✔ समता का अर्थ क्या है?

Scroll to Top