निकटस्थ कुण्डलित नलिका क्या होती है?

निकटस्थ कुण्डलित नलिका क्या होती है?

इसकी लंबाई 15 मिमी होती है, इसका आंतरिक व्यास 15 से 25 माइक्रोन तथा बाहरी ब्यास 55 माइक्रोन होता है यह नलिका घना कार लघु के स्तंभ कार उपकला से बनी होती है इन कोशिकाओं का स्वतंत्र सिरा ब्रुश के समान होता है तथा कोशिकाओं के साइटोप्लाजम में छड़ के समान रचनाएं होती हैं।

Scroll to Top