पटवारी और कानूगो में क्या अन्तर होता है?

पटवारी और कानूगो में अन्तर?

पटवारी और कानूगो में अन्तर – पटवारी और कानूगो दोनों के कार्य का संबंध तहसील और राजस्व विभाग से होता है। कानूगो और पटवारी दोनों तहसीलदार एवं नायव तहसीलदार के कार्य क्षेत्र में कार्य करते है।  पटावारी का मुख्य कार्य गांवों के संबंध में ब्योरा आदि का रखना होता है। पटवारी को कुछ गांव दिये जाते है जिसकी जिम्मेदारी उस पटवारी की होती है। वहीं एक कानोगो का कार्य इस सभी पटवारीयों के कार्य की निगरानी रखना होता है। वास्तव में कानूगो तहसीलदार अथवा नायव तहसीलदार और पटावारी के बीच की एक कड़ी होती है।

ये भी देखें- 

✔ पोषाहार वितरण योजना क्या है?
✔ वारेन हेस्टिंग का भारतीय शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण कैसा था?
✔ ग्राम शिक्षा समिति क्या है इसके क्या कार्य है?
✔ ग्राम-भोजक किसे कहते है?
✔ ग्राम पंचायत का सदस्य बनने हेतु कितनी आयु होनी चाहिए?

Scroll to Top