पटवारी क्या होता है?

पटवारी क्या होता है? पटवारी के कार्य

पटवारी क्या होता है? -जिला प्रशासन की बुनियादी इकाई होती है। किसी भी जिले का मुख्य अधिकारी जिला अधिकारी होता है उसके पास बहुत सी शक्तियां एव जिम्मेदारियाँ होती है जिन्हें वह अन्य अधिकारियों की सहायता से पूरा करता है। जिला अधिकारी पूरे जिले के लिए उत्तर दाई होता है इसी प्रकार किसी भी जिले के किसी छोटे अथवा बड़े गांव का जिम्मा एक पटवारी पर होता है।

पटवारी क्या होता है?

पटवारी गांव के स्तर पर पर सरकार का प्रतिनिधि होता है। जो कानगों अथवा तहसीलदार की निगरानी में कार्य करता है। एक पटवारी के पास आमतौर पर एक गांव या दो गांव हो सकते है। किसी भी पटवारी की यह जिम्मेदारी होती है कि  वह दिये गए गांवों के संबंध में पूरी जानकारी रखे उसे गांव के लोगों के संबंध में भी जानकारी होना आवश्यक होता है।

पटवारी के कार्य –

पटवारी जिला अधिकारी की आंख और कान के रुप में कार्य करता है जिसका मुख्य कार्य गांवों के संबंध में जानकारी रखना होता है। पटवारी के कार्य को इस प्रकार से समझा जा सकता है।

  • पटवारी का मुख्य कार्य गांवों का सर्वेक्षण एवं जमीनों अथवा फसलों का रिकार्ड रखना होता है।
  • पटवारी का कार्य नक्शे को बनाना अथवा संशोधन करना होता है।
  • राजस्व , ताकावी आदि से संबंधित रिकार्ड रखना।
  • संकट में फसल खराब हो जाने पर किसानों की सहायता विवर्ण तैयार करना।

ये भी देखें –

जरीब किसे कहते है? जरीब क्या होता है?
✔ ग्राम शिक्षा समिति क्या है इसके क्या कार्य है?
✔  सरकार के कितने प्रकार होते हैं? सरकार के कितने स्तर होते हैं?
✔ नागरिक सुरक्षा संगठन क्या है? इसके कितने स्तर होते है?
✔ गंगा जल खराब क्यों नहीं होता है?

Scroll to Top