विश्व का सबसे पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कब हुआ था?

विश्व का सबसे पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कब हुआ था?

जैसा की हम सभी जानते है क्रिकेट का जन्म इंग्लैड में हुआ था। दुनियां का पहला क्रिकेट क्लब हैम्बल्डन  में 1780 में  बना था। इसके अलावा मेरिलिबान क्रिकेट क्लब  की स्थापना 1787  में हुई थी।

पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कब हुआ था?

सबसे पहला क्रिकेट टेस्ट मैच सन 1877 में हुआ था। यह टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया एवं इंग्लैण्ड के बीच खेला गया था। इस मैच का आयोजन मेलबर्न में किया गया था। इसके अलावा अगर बात करें एक दिवसीय मैच की तो पहला एक दिवसीय मैच आस्ट्रेलिया एवं इग्लैड के मध्य मेलबर्न में आयोजित किया गया था। यह मैच सन 1971 में आयोजित किया गया था।

ये भी देखें- 

✔ आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत कब हुई?
✔ क्रिकेट का बल्ला किस लकड़ी से बनता है?
✔ गंगा जल खराब क्यों नहीं होता है?

3 thoughts on “विश्व का सबसे पहला क्रिकेट टेस्ट मैच कब हुआ था?”

  1. Pingback: हिन्दी को राजभाषा कब घोषित किया गया? - Waylf.In

  2. Pingback: स्टॉकहोम सम्मेलन कब हुआ था? - Waylf.In

  3. Pingback: खेल कितने प्रकार के होते हैं? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top