पितरा डयूरा क्या है? पितरा ड्यूरा किसे कहते है?

पितरा डयूरा क्या है? पितरा ड्यूरा किसे कहते है?

पितरा ड्यूरा/ पितरा डयूरा – भवन निर्माण कला भारत की प्राचीन पहचान रही है इनमे से एक शैली पितरा ड्यूरा थी पितरा ड्यूरा भवनों को सज्जाने की एक विशेष शैली थी इसको दक्षिण एशिया में प्राचीन कैरी के नाम से जाना जाता था। पितरा ड्यूरा शैली में पत्थरों पर चित्र बनने नक्कासी करने का कार्य किया जाता था जिससे भवन अधिक आर्कषक लगते थे।

ये भी देखें- वास्तुकला का स्वर्ण युग किस काल को माना जाता है?

 

Scroll to Top