पिसीकल्चर किसे कहते हैं?

पिसीकल्चर किसे कहते हैं?

पिसीकल्चर का समबन्ध जलीय कृषि या मत्स्य पालन से है इसके अंतर्गत मछलियों का पालन एवं प्रजनन किया जाता है। पिसीकल्चर में विभिन्न टैंगो और तालाबों में व्यापारिक उद्देश्य से मछलियों का प्रजनन एवं पालन किया जाता है। पिसीकल्चर में मछलियों के प्रजनन एवं उन्हें पालने के लिए विशेष प्रकार के टैंक व तालाबों को निर्मित किया जाता है।

ये भी देखें- ओलरीकल्चर किसे कहते है? ओलरीकल्चर क्या होता है?

 

Scroll to Top