लिंग के आगे के हिस्से में पेशाव में जलन का क्या करण है?

पेशाव करते समय पेशाव में जलन होने का कारण एवं समाधान

पेशाव में जलन- नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राहुल है और आज में आपके साथ अपने कुछ अनुभव शेयर करने वाला हूं में आशा करता हू जो अनुभव में लिए वह आपकी किसी समस्या का निर्वाण बन सके। दोस्तों मुझे बीते कुछ दिनों से पेशाव करते समय जलन होने लगी वह भी उस समय जब में पेशाव के लिए जाता था। मुझे पेशाव का आगे का हिस्सा जहां से पेशाव निकालता है उस  स्थान पर जलन सा या कहें चुभन महसूस हो रही थी यह चुभन या जलन तब ज्यादा बढ़ जाती जम में मूत्र त्यागता था। साथ में पेशाव का रंग भी लाल पड़ चुका था। मैं बहुत परेशान था। कई बर ऐसा भी हुआ है कि बिना पेशाब जाए भी ये चुभन महसूस होती थी लेकिन कई बार पेशाव के  दौरान ही ज्यादा जलन, चुभन सी महसूस होती। एक चींज जो मैंने महसूस किया की जब-जब पेशाव ज्यादा लाल आता था चुभन ज्यादा होती थी।

पेशाव में जलन की वजह और समाधान

जब मैं ज्यादा परेशान होने लगा तो मैने अपना अल्टरासाउंड कराया उसमें ज्ञात हुआ की मेरे दो पथरी थी उन दोनों में से एक लगभग 5mm वाली मूत्र मार्ग में गई जो जबकि दूसरी से मुझे इतनी समस्या नहीं हो रही थी। ये रिपोर्ट लेकर में  सीधा अपने चिकित्सक के पास गय उन्होंने मुझ दबाई दी जिसके बाद जल्दी जल्दी मूत्र मार्ग में पड़ी पथरी गलने लगी। लेकिन चुभन दबाई लेने के 5 दिन भी रही कई लगा की दबाई असर नहीं कर रही लेकिन एक दिन अचानक मूत्र त्यागते समय एक रूकावट सी हुई और पत्थरी बाहर निकल गई इसके बाद अचानक मेरे सारे मर्ज कट गए जैसे कोई चमत्कार सा हो गया इसके बाद मुझे अहसास हुआ की एक नन्हीं सी पथरी कितना परेशान कर सकती है।

पेशाव में जलन
जलन के समय पेशाव का रंग

ध्यान दें- अगर आपको भी पेशाव में जलन की कोई ऐसी समस्या है तो आपको में सलाह दूंगा की आप अपने चिकित्सक से मिले और अपना अल्टरासाउंड कराए।

ये भी देखें- लू  लगने (Sunstroke) का कारण लक्षण और इलाज ?

2 thoughts on “लिंग के आगे के हिस्से में पेशाव में जलन का क्या करण है?”

  1. Pingback: कब्ज कैसे दूर करें घरेलू उपाय? - Waylf.In

  2. Pingback: पेट साफ कैसे करे? 100% तुरंत पेट साफ कैसे करे? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top