प्रच्छन्न बेरोजगारी किसे कहते है?

प्रच्छन्न बेरोजगारी किसे कहते है?

प्रच्छन्न बेरोजगारी किसे कहते है? – भारत कृषि प्रधान देश है। जिसकी अधिकांश लोग कृषि से अथवा कृषि से संधित रोजगार से जुड़े है। भारत में बेरोजगारी दर अधिक है। इसका कारण अधिक जनसंख्या एवं कम रोजगार के अवसरों का होना है। भारत की कृषि में लगे होने के बाद भी पर्याप्त प्रच्छन्न बेरोजगारी पाई जाती है। यह इस प्रकार की बेरोजगारी है जिसमें व्यक्ति स्पष्ट रूप से बेरोजगार प्रतीत नहीं होता वे काम पर तो लगे होते है मगर उस काम में उनकी सीमान्त उत्पादन शून्य होता है। इसे अदृश्य बेरोजगारी भी कहा जाता है। इसे अंग्रेजी (Disguised unemployment) में  कहते हैं।

ये भी देखें- 

✔ थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है?
✔ धर आयोग का गठन कब हुआ था?
✔ बेरोजगारी क्या है? बेरोजगारी का वैज्ञानिक परिभाषा?
✔ पैसा कैसे कमाए ? इंटरनेट पर पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके।
✔ बिजनेस कैसे शुरू करें

 

1 thought on “प्रच्छन्न बेरोजगारी किसे कहते है?”

  1. Pingback: अर्थव्यवस्था के प्रकार कितने है? पूर्ण वर्णन - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top