प्रशांत महासागरीय दीप समूह को कितने भागों में बांटा गया है

प्रशांत महासागरीय दीप समूह को कितने भागों में बांटा गया है?

प्रशांत महासागरीय दीप समूह को तीन भागों में बांटा गया है?

  1. माइक्रोनेशिया
  2. पालीनेशिया
  3. मेलानेशिया

1 – माइक्रोनेशिया फिलीपींस के पूर्व में स्थित प्रदेश के अंतर्गत प्रमुख दीप समूह समाहित है उत्तरी मेरी आना कैरी ली कैरोलीन मार्शल वह गिलबर्ट दीप माइक्रोनेशिया का सबसे पोन्पेई है।

2- पालीनेशिया त्रिभुज के आकार में फैला यह क्षेत्र मेलानेशिया व माइक्रोनेशिया के पूर्व में स्थित है इसमें अनेक छोटे-छोटे दीप समूह शामिल है जैसे हवाई, तूवालू, ईस्टर, कुक आदि।

3- मिलेनेशिया प्रशांत महासागर के पश्चिम में स्थित है इस क्षेत्र के अंतर्गत न्यू गिनी, सोलोमन वानुआत, न्यू केलेडोनिया तथा फिजी है।

ये भी देखें-
👉 घास का सागर किसे कहते है?
👉 लक्षद्वीप किस सागर में स्थित है?
👉 हाकरा नदी कहां स्थित है?

1 thought on “प्रशांत महासागरीय दीप समूह को कितने भागों में बांटा गया है”

  1. Pingback: तराई का मैदान किसे कहते हैं? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top