प्राथमिक तरंगें किसे कहते है?

प्राथमिक तरंगें किसे कहते है?

प्राथमिक भूकम्प तरंगें जिन्हें प्राइमरी तरंगें कहा जाता है। अथवा P तरंग कहा जाता।  इस प्रकार की तरंगों की गति सबसे अधिक होती है। ये तरंग धरती के अन्दर प्रत्येक माध्यम से होकर गुजरती है। इसकी औसत वेग 8 किमी प्रति सेकेण्ड होती है। इस प्रकार की तरंगों द्वारा अपनाए गया मार्ग नतोदर होता है।

ये भी देखें- 
✔ प्रसुप्त ज्वालामुखी किसे कहते है?
✔ भूकम्प तरंगें किसे कहते है?
✔ दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है?

1 thought on “प्राथमिक तरंगें किसे कहते है?”

  1. Pingback: ज्वालामुखी क्यों फटते हैं? Jwalamukhi - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top