फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? Daily 500₹

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?- दोस्तों क्या आपको फोटोग्राफी का शोक है? क्या आपने कैमरे का हुनर है? अगर आपको फोटोग्राफी का शोक है और फोटोग्राफी में आपको ज्ञान है तो आपका ये ज्ञान और हुनर आपको पैसा बना कर दे सकता है. यानी दोस्तों आप अपने फोन या कैमरे से लिए गये फोटो बेचकर पैसे कमा सकता है। आज इस post में हम बात करेंगे कि Online  फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? यहां आपको किसी भी प्रकार की कोई Invest नहीं करनी है, यह एक free माध्यम है पैसे कमाने का।

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

अगर आप सच में फोटो बेचकर पैसे कमाने चाहते है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा लेकिन आपको सबसे पहले में बता दूं कि आप अपने फोटो को कहां और कैसे बेच सकते है और घर बैठे फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। तो सबसे जानते है कि फोटो कैसे कहां और कितना फायदा होने वाला है।

फोटो को कहां बेचना है?

सबसे पहली बात आपके मन में यही होगी कि आखिर इन Photod को बेचना कहां है? वैसे इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी Websits है जहां आप अपने Photos  को बेच कर पैसे कमा सकते है। लेकिन में बहुत सारी Photos selling Website की बात ना कर के एक Website की बात करने वाला  हूं इस Online photos selling Portal के साथ मेरा अच्छा अनुभव रहा है और में यह अपने अनुभव के आधार पर ये  लेख लिख रहा हूं। जब भी आप के पास photos का अच्छा Collection तैयार हो जाए यानी कम से कम 10 से 15 Photos उन को आप  Photos selling पर डाल सकते है।

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

फोटो को कैसे बेचना है?

इसके लिए आपको  Picxy.com पर आपको अपना Account बना लेना है खाता बनाना इस पर बहुत ही आसान होता है। इस के बाद https://upload.picxy.com/ पर जा कर अपने फोटो  Picxy.com पर डाल देंगे फोटो डल जाने के बाद आपके फोटो को Review किया जाता है जो फोटो Picxy.com  को सही लगाता है वह बेचने के लिए तैयार हो जाता है जो नहीं पसंद उन्हें Reject कर दिया जाता है। इस लिए आप लगातार फोटो डालते रहें कुछ Reject और कुछ Select हो ही जाएंगे आप धीरे-धीरे फोटो upload करते है जैसे-जैसे आपके Upload Photos की संख्या इस  पर बढ़ेगी आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी।

पैसे फोटो बेचकर कैसे कमाए जाते है?

जब आपका अच्छा खासा  फोटो Collection हो जाएगा तो आपके फोटो बिकने शुरू हो जाएंगे आपके Collection में जितने ज्यादा फोटो होंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होने लगेगा। जब भी आपका कोई Photo बिकता है तो आपको एक फोटो के 15 रुपये मिल जाते है।

फोटो कैसे होने चाहिए?

दोस्तों एक बात का ध्यान रखना है कि आपकी फोटो कुछ ना कुछ मतलब होना चाहिए ये नहीं की कुछ भी उठाया और डाल दिया जब भी आप फोटो डाले तो आप इन बातों का ध्यान रखें।

  1. फोटो साफ होनी चाहिए।
  2. आपकी फोटो कम से कम 800X500 Resolution  की होना चाहिए।
  3. आपकी फोटो का कोई एक अर्थ होना चाहिए।

इस Website पर अगर आप काम करना चाहते है तो आपके फोटो की कुछ ना कुछ बता रहा होना चाहिए। जैसे-

  • एक डॉक्टर के पेशे वाला।
  • खेलते बच्चे
  • खेत में मेहनत करता किसान
  • खेलते युवा
  • मुस्कराता बालक
  • कोई धरोहर
  • कोई Celebrity

 

फोटो आपके कैमरे से ली हुई होनी चाहिए और असली होनी चाहिए। ध्यान रखे आपकी फोटो Reject हो जाएगी यदि।

  • Screen Shot होने पर
  • किसी फोटो की फोटो खिचने पर
  • आपकी फोटो का Size  800X500 Resolution से कम होने पर
  • फोटो साफ ना होने पर
  • फोटो का कोई Vison या उद्देश्य ना होने पर
  • कोई Copy Right फोटो होने पर
  • Crime से संबंधित

 

ये भी देखें- Mutual Fund से 1000₹ लगाकर कितना Profit होगा?

Scroll to Top