बाबर का पूरा नाम क्या था?

बाबर का पूरा नाम क्या था?

बाबर को भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक माना जाता है। इसका जन्म 14 फरवरी 1483 को फरगना में हुआ था। बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा था। बाबर 11 वर्ष की आयु में 1494 में फरगना का शासक बना था। बाबर का पूरा नाम जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर था। बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा लिखी अपनी आत्मकथा में बाबर ने लिखा  ”जब मैंने हिन्दुस्तान विजित किया उस समय हिन्दुस्तान में पांच मुसलमान शासको का शासन तथा दो काफिर बादशाहों का शासन था।” बाबर के अनुसार पांच मुसलमान राज्य – दिल्ली, गुजरात, बहमनी, मालवा तथा बंगाल था। जबकि दो काफिरों का राज्य विजय नगर और मेवाड़ था।

ये भी देखें- 

✔ बाबर के चार युद्ध कौन कौन से थे?
✔ बैरम खान कौन था?
✔ कलन्दर के नाम से कौन जाना जाता है?
✔ शिशुनाग वंश का संस्थापक कौन था?

1 thought on “बाबर का पूरा नाम क्या था?”

  1. Pingback: हेलियोडोरस किसके दरबार में भारत आया था? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top