बिजली कैसे गिरती है? बिजली से कैसे बचाव करना चाहिए

बिजली कैसे गिरती है? Bijali kaise girti hai?

बिजली कैसे गिरती है?– आसमानी बिजली जिसे तड़ित विद्युत कहा जाता है यह बहुत ही विशाल स्तर की विद्युत होती है यह बादलों में आवेश धनात्मक और ऋणात्मक के इकट्ठे होने से होती है जो धरती की और आकर्षित होकर धरती की और गिर जाती है। बिजली गिरने के कारण माल और जान की हानि होती है जिससे बहुत ही नुकसान होता है यह जिस वस्तु पर गिरती है उसे नष्ट कर देती हैं

बिजली से कैसे बचाव करना चाहिए

  • एक बिजली कड़क के खड़कने के समय के समय बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए।
  •  कार या बस में हो तो उसकी खिड़की दरवाजे बंद कर लेनी चाहिए।
  • खुले मैदान में नहीं जाना चाहिए और ना ही पेड़ों के नीचे बैठना खड़ा होना चाहिए।
  • बिजली कड़कने के समय नहाना नहीं चाहिए।
  • बिजली के उपकरणों को उनके सॉकेट से बाहर निकाल देना चाहिए।
  • ऊंचे भवनों में तड़ित चालक का उपयोग करना चाहिए।
  • तड़ित चालक धातु की एक क्षण होती है जिसका एक सिरा इमारत से बाहर होता है और दूसरा सिरा नीचे जमीन में काफी गहराई तक दवा होता है।

ये भी देखें- 
✅ वर्षा वन किसे कहते हैं
✅ ओडोमीटर का मतलब क्या होता है?
✅ भारत का ELECTRIC MAN कौन है?

Scroll to Top