बीदरी क्या है? बीदरी किसे कहते है?

बीदरी क्या है? बीदरी किसे कहते है?

बीदरी – भारत में ताबे और चाँदी का प्रयोग बहुत समय से होता रहा है चाँदी और ताबे के वर्तन एवं आभूषण का निमार्ण वर्षों से किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण बीदरी है। बीदरी के दस्तकार द्वारा ताबे और चाँदी के आकर्षक शिल्पकारी की जाती थी ताकि ताबे और चांदी की शिल्पकारी से वर्तनों को आकर्षक बनया जा सके। अर्थात दस्तकरों द्वारा वर्तनों को आकर्षक बनने के लिए की गई शिल्पकला ही बीदरी कहलाती थी।

ये भी देखें – मनोहारी चित्र शैली किसे कहते है?

 

Scroll to Top