ब्लू कार्बन किसे कहते है?

ब्लू कार्बन किसे कहते है?

ब्लू कार्बन- वायुमंडल में विधमान कार्बन जब तटीय एवं समुद्री परितंत्र के मैंग्रोव वन, समुद्री घास या अंतर्ज्वारीय लवणीय दलदलों में जमा हो जाती है तो उसे ब्लु कार्बन कहा जाता है।

ब्लू कार्बन
ब्लू कार्बन

कुछ और अन्य कार्बन

काला कार्बन– काला कार्बन एक ठोस कण यानी एयरोसाल होता है, सामान्य तौर पर इसे खालिख के नाम से जाना जाता है।

ये भी देखें- 
☑ कार्बन क्रेडिट क्या है? 
☑ गेफाइड तथा हीरे में क्या अन्तर होता है?
 वुट्ज इस्पात या स्टील क्या है?

 

Scroll to Top