भाबर का मैदान किसे कहते हैं?

भाबर का मैदान किसे कहते हैं?

भाबर का मैदान किसे कहते हैं?- यह शिवालिक के पर्वतीय क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर की चौड़ाई में फैला है यहां नदियां मुख्य कंकड़ पत्थर के द्वारा जलोढ़ पंख एवं जलोढ़ शंकु का निर्माण करते हैं जिनके आपस में मिलने के कारण भावर के मैदान का निर्माण होता है बाबर के मैदान में पारगम्यता अधिक होने के कारण नदियां विलुप्त हो जाती हैं।

ये भी देखें-
👉 तराई का मैदान किसे कहते हैं?
👉 छोटी आंत की लंबाई कितनी होती है? 
👉 चिनूक पवनें क्या है?

Scroll to Top