भारत का तिब्बत किसे कहते हैं?

भारत का तिब्बत किसे कहते हैं?

हिमालय के पूर्वी हिस्से में बसा हुआ एक रेगिस्तानी क्षेत्र लद्दाख जो एक केंद्र प्रशासित राज्य है धारा 370 हटाए जाने के बाद इसे केंद्र शासित राज्य का दर्जा 31 अक्टूबर 2019 को प्राप्त हुआ, लद्दाख को छोटा तिब्बत अथवा भारत का तिब्बत कहा जाता है। लद्दाख एक ठंडा रेगिस्तानी क्षेत्र है। लद्दाख क्षेत्र वास्तव में कृषि युक्त खेती के लिए संभव नहीं है। यहां के मूल निवासियों का व्यवसाय पशुपालन है, यह लोग गाय भेड़ बकरी याक पालते हैं और इन से बनी चीजों का व्यापार करते हैं यहां के लोगों का मुख्य भोजन दूध से बने पदार्थ तथा मांस है पशमीना नामक बकरी भी इसी क्षेत्र में पाई जाती है जिससे पश्मीना ऊन प्राप्त होती है जिससे क़ीमती पशमीना शॉल बनाए जाते हैं।

ये भी देखें- प्रायद्वीपीय किसे कहते हैं?

 

Scroll to Top