भू-तापीय ऊर्जा में कौन सी ऊर्जा होती है?

भू-तापीय ऊर्जा में कौन सी ऊर्जा भंडारित होती है?

भू-तापीय ऊर्जा पृथ्वी के क्रस्ट में पायी जाने वाली संचित तापीय ऊर्जा है। इस ऊर्जा का माध्यम धरती के भीतर भंडारित यूरेनियम, थोरियम व पोटैशोयम आइसोटोप के विकारण तथा पृथ्वी की क्रोड में स्थिति मैग्मा होता है। इस प्रकार की संचित उर्जा गर्म जल स्रोत अथवा ज्वालामुखी के माध्यम से धरातल पर देखें जाते है। कुछ महत्वपूर्ण भू-तापीय ऊर्जा क्षेत्र जैसे जम्मू-कश्मीर में स्थित पुगाधाटी लददाख में है। हिमाचल प्रदेश में मर्णिकरण तथा उत्तर खण्ड में तपोवन आदि क्षेत्र है।

ये भी देखें- 
📌 भारत में स्थित प्रमुख भू-तापीय ऊर्जा क्षेत्रों के नाम?
📌 मसालों का राजा किसे कहा जाता है?
📌 भारत में टमाटर कौन लेकर आया था ?

 

1 thought on “भू-तापीय ऊर्जा में कौन सी ऊर्जा होती है?”

  1. Pingback: उष्मा बजट किसे कहते है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top