मंदड़िया एवं तेजड़िया किसे कहते है?

मंदड़िया एवं तेजड़िया किसे कहते है?

मंदड़िया एवं तेजड़िया किसे कहते है?- शेयरों और अंश पत्रों का क्रय-विक्रय जिस बाजार में होता है उसे शेयर बाजार कहते है। शेयर बाजार में मंदड़िया और तेजड़िया शेयर बेचने और खरीदने करने दलाल होते है जो शेयर बाजार की हर क्रिया पर नज़र रखते है कब बाजार  गिरेगा कब उछलेगा वास्तव में वह व्यक्ति होते है जो आने वाले समय में मूल्य में गिरावट की सोच के कारण अपने शेयर बेचते और खरीदते है। तो चलिए देखते है मंदड़िया एवं तेजड़िया किसे कहते है?

मंदड़िया किसे कहते है?

मंदड़िया उस दलाल अथवा व्यक्ति को कहा जाता है जो आने वाले समय में मूल्य में गिरावट का अनुमान लगा कर अपने शेयर बेचकर पैसा अर्जित करता है उसे मंदड़िया कहा जाता है।

तेजड़िया किसे कहते है?

तेजड़िया वह व्यक्ति होता है जो आने वाली मंदी के बारे में ना सोच कर वह आने वाले समय में वृद्धि का अनुमान लगाकर अपने शेयर मंदी में तत्काल ना बेचकर सही समय की प्रतीक्षा करता है और महँगाई के समय अपने शेयर बेच कर धन अर्जित करता है। ये लोग मंदी के समय शेयर खरीदते है और महँगाई के समय बेचते है।

ये भी देखें- 

✔ ब्रास्ट्रोफेदोन किसे कहते है?
✔ Mutual Fund से 1000₹ लगाकर कितना Profit होगा?
✔ फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? Daily 500₹

 

1 thought on “मंदड़िया एवं तेजड़िया किसे कहते है?”

  1. Pingback: थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top