मसालों का राजा किसे कहा जाता है?

मसालों का राजा किसे कहा जाता है?

मसालों का राजा – भारत में सबसे ज्यादा मसाले केरल राज्य में मिलते है इस लिए केरल को मसालों का बागबान कहा जाता है। केरल में काली मिर्च, अदरक, इलायची, लहसुन हल्दी, मिर्च आदि अनेक प्रकार के मसाले उगाए जाते है। इन मसालों में काली मिर्च को सभी मसालों का राजा कहा गया है। जबकि मसालों की रानी इलायची को कहा गया है। इसके अलावा काली मिर्च को काला सोना भी कहा गया है।

ये भी देखें-
📌 भारत में टमाटर कौन लेकर आया था ?
📌 हंस परीक्षण किसे कहते है?
📌 शराब पीने के बाद नशा क्यों होता है?

2 thoughts on “मसालों का राजा किसे कहा जाता है?”

  1. Pingback: अराकानयोमा कहां स्थित है? - Waylf.In

  2. Pingback: भारत के प्रमुख मसाले कौन-कौन से है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top