यूएन (UN) रोड सेफ्टी ट्र्स्ट फण्ड क्या है?

यूएन (UN) रोड सेफ्टी ट्र्स्ट फण्ड क्या है?

यूएन UN रोड सेफ्टी ट्र्स्ट फण्ड – 12 अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अर्माना मोम्मड द्वारा विश्व भर में सड़क सुरक्षा में सुधार की नई पहल  UN Road Safety Trust Fund को लांच किया गया एक अनुमान के अनुसार विश्व भर मे लगभग 1.3 मिलियन चालको, यात्रियों और पैदल चलने वाले लोगों की मौत रोग एक्सीडेट में हो जाती है इस समस्या को ध्यान में रखते हुए तथा सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए यह पहल की गई थी. यह Road Safety Fund सतत विकास लक्ष्यों के सड़क सुरक्षा लक्ष्यों की दिशा में अत्यावश्यक प्रगति के लिए एक उत्प्रेरक के रुप में कार्य करता है।

यूएन (UN) रोड सेफ्टी ट्र्स्ट फण्ड अभियान

 

यूएन (UN) रोड सेफ्टी ट्र्स्ट फण्ड
Credit- un.org

ये भी देखें- दुनिया का पहला तैरता न्यूक्लियर पावर स्टेशन कहां है?

 

Scroll to Top