यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

दोस्तों आज यूट्यूब संगीत सुन्ने, फिल्मे देखने के साथ पैसे कमाने का भी एक प्लेटफोर्म बन चुका है लोग आज इस से लाखों रुपये कमा रहे है। लेकिन बहुत लोग ऐसे भी है जो नहीं जानते कि आखिर यूट्यूब पैसे कब देता है और कैसे  देता है? तो देखिए यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको तीन बातों का ध्यान रखना है।

  • पहला आपके पास कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए।
  • दूसरा आपके पास अपना खुद का कन्टेन्ट होना चाहिए जिसे लोग सच में देखें।
  • तीसरा आपके पास 4 हजार घंटे होने चाहिए। 

जब आपके पास दूसरी वाली चीज होगी तो आपके पास पहली और तीसरी चीज अपने आप आ जाएगी इसके बाद आपको अपने  यूट्यूब डेसबाड में जहां डालर का ओप्सन है वहां मोनेटाइज का ओप्सन नजर आने लगेगा। इस ओप्सन पर क्लिक करके आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाइ कर सकते है मतलब आप यूट्यूब चैनल पर अडस चलाने के लिए ये रिक्वेस्ट भेजते है। इसके बाद यूट्यूब आपके चैनल को रिव्यू करता है और उसके बाद सभी चीजें सही होने पर आपका चैनल मोनेटाइस हो जाता है और आप की कमाई शुरु हो जाती है।

                   Click on icon – Your channel – Manage Videos – Monetization 

ये भी देखें-

✔ दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किस चैनल पर हैं?
✔ पैसा कैसे कमाए ? इंटरनेट पर पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके।
✔ फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? Daily 500₹
दिमाग तेज़ कैसे करें ? पढ़ाई में दिमाग तेज़ कैसे करें 
✔ मछलियां पानी में सांस कैसे लेती है?

Scroll to Top