भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किसकी अध्यक्षता में हुआ?

भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किसकी अध्यक्षता में हुआ?

22 दिसम्बर 1953 में न्यायाधीश फजल अली की अध्यक्षता में प्रथम राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया इस आयोग के तीन
सदस्य फजल अली, ह्र्दयनाथ कुंजरु और केएम पी पणिक्कर थे। सन 1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम संसद में पास हुआ।

ये भी देखें- 
✔ संविधान की आत्मा किसे कहते है? संविधान की आत्मा क्या है?
✔ भारत के संविधान के प्रथम भाग में क्या उल्लेख किया गया है?
✔ समता का अर्थ क्या है?

2 thoughts on “भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किसकी अध्यक्षता में हुआ?”

  1. Pingback: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन है? - Waylf.In

  2. Pingback: भारत का संविधान कितने पेज का है? - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top