रेडियोएक्टिव प्रदूषण के नियंत्रण के उपाय क्या है?

रेडियोएक्टिव प्रदूषण के नियंत्रण के उपाय?

विकिरण मानव ही नहीं बल्कि इस धरती पर निवास करने वाले सभी जीवों के लिए हानिकारक है इसका प्रभाव इतना घतक होता है कि यह कि विकिरण के प्रभाव में आने पर व्यक्ति की मौत तक हो सकती है। दुनिया में लगभग 100 से भी ज्यादा नाभिकिय दुर्घटनाएँ हो चुकी है।

 रेडियोएक्टिव प्रदूषण के नियंत्रण के उपाय इस प्रकार है।

  • परमाणु बम के सभी प्रकार के परीक्षण जैसे भूमिगत, वायुमंडल अथवा जलमंडल आदि पर रोक लगाई जानी चाहिए।
  • ऐसे यंत्र जिनका उपयोग मानव द्वारा किया जाता हो ऐसे यंत्रों को रेडियोधर्मिता से मुक्त रखना चाहिए।
  • नाभिकीय तत्वों के परिवहन में सावधानी रखनी चाहिए।
  • परमाणु अस्त्रों पर रोक लगानी चाहिए।
  • चिकित्सीय व अनुसंधान रेडियोएक्टिव युक्त सामान का वैज्ञानिक तरीके से उपयोग अथवा निपटारा किया जाना चाहिए।

ये भी देखें- 

 हरबीसाइड प्रदूषण क्या है?  
✔ भारतीय वायु सेना की शुरूआत कब हुई थी?
✔ जुगनू क्यों चमकते है?
✔ प्रामाणिक समय किसे कहते है?
✔ भूपर्पटी क्या है?

Scroll to Top