शिवलिंग पर जल कब चढ़ाएं?

शिवलिंग पर जल कब चढ़ाएं?

शिवलिंग पर जल कब चढ़ाएं– भगवान शिव को जल अत्यंत प्रिय है। पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है की समुद्र मंथन से निकले हुए विष को भगवान शिव ने पी लिया था। इस वजह से उनका ताप बढ़ गया था । इसलिए भगवान शिव को शीतलता प्रदान करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने उन पर जल चढ़ाया था। इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व हैं।

शिवलिंग पर जल कब चढ़ाएं?

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि शिवलिंग पर जल कब चढ़ाएं? शिवलिंग पर जल सुबह के समय ही चढ़ाया जाता है। केवल सोमवार को शाम के समय भी जल चढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा सावन के माह में सुबह और शाम में से किसी भी समय आप शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं। और हम आपको बता दें कि शिवरात्रि के दिन आप दिन रात कभी भी जल चढ़ा सकते हैं।

ये भी देखें- 

✅  भगवान महावीर स्वामी के अन्य नाम क्या है?
✅  गंगा जल खराब क्यों नहीं होता है?
✅  रामायण का असली नाम क्या है?

 

Scroll to Top