सच्चर आयोग क्या था? सच्चर आयोग के कार्य एवं प्रयास?

सच्चर आयोग क्या था? सच्चर आयोग के कार्य एवं प्रयास?

सच्चर आयोग क्या था?- भारत बहु धार्मिक एवं सांस्कृतिक वाल देश है हमारे देश में जनसंख्या के अनुसार  बहु संख्यक एवं अल्प संख्यक में बाटा गया है। भारत के मुस्लिम समुदाय की सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिणिक स्थिति का आकलन करने का प्रयास सन 2005 में केन्द्र सरकार ने किया। इस के लिए केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यक की स्थिति के लिए सच्चर आयोग का गठन किया इस आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेन्द्र सच्चर थे इनके नाम पर ही इस आयोग का नाम सच्चर आयोग हुआ।

ये भी देखें- अधिनायकव सरकार किसे कहते है? अधिनायकव सरकारें किन्हें कहते है?

 

Scroll to Top