सच्चा दोस्त कौन होता है? सच्चा दोस्त कैसा होना चाहिए? 

सच्चा दोस्त कौन होता है?

दोस्ती दुनिया की सबसे अनमोल चीज है। जीवन के हर पड़ाव में हमे एक ना एक सच्चे दोस्त की आवश्यकता होती है चाहे वह एक भाई के रूप में हो पत्नी हो या कोई अन्य जो सच्चा दोस्त बन जाए। हर इंसान को सच्ची दोस्ती की तलाश होती है लेकिन क्या आपने कभी जनने कि कौशिस की आखिर एक सच्चे दोस्त की पहचान  क्या होती है एक सच्चा दोस्त कौन होता है।

ये भी देखें- क्रिकेट का बल्ला किस लकड़ी से बनता है?

सच्चा दोस्त कौन होता है? सच्चा दोस्त कैसा होना चाहिए?

सच्चे दोस्त की 10 पहचान 

1- एक सच्चा दोस्त हमेशा आपकी सहायता के लिए तैयार रहता है।

2- एक सच्चा दोस्त हर मुसीबत में आपका साथ देगा।

3- एक सच्ची दोस्ती रूपय-पैसे से ऊपर होती है।

4- एक सच्ची दोस्ती में रुठना-मनाना एक आम बात है।

5- सच्ची दोस्ती को आसानी से नही तोड़ा जा सकता।

6- सच्चा दोस्त आपको कभी उदास नही देख सकता।

7- आपकी परेशानी में आपका सच्चा दोस्त हर सम्भव आपकी सहयाता है।

8- सच्चा दोस्त आपको आपकी गलती पर डांट सकता है, लड़ सकता है, लेकिन ज्यादा समय तक नाराज नही रह सकता। है।

9- सच्चा दोस्त आपकी बात को दिल से सुनता है और दिमाग से सही राय देना का प्रयास करता है वह हां मे हां नही मिलाता।

10- सच्चा दोस्त आपसे अलकासाता नही हमेशा आपका साथ निभाता है।

 

 

 

Scroll to Top