सतही अथवा L तरंगें किसे कहते है?

सतही अथवा L तरंगें किसे कहते है?

ये तरंग धरातलीय तरंग होती है क्योंकि ये सिर्फ धरातल तक सीमित रहती है। इन्हें धरातलीय अथवा लम्बी तरंगों के नाम से भी जाना जाता है। इन तरंगों की खोज एच डी लव ने की थी इस लिए इनको लव वेव अथवा एल तरंग भी कहा जाता है।  एल तरंग ठोस, द्रव, गैस तीनों माध्यम से गुजर सकती है। ये तरंग अधिक विनाशकारी होती है। इनका वेग 2 से 3 किलोमीटर प्रति सेकण्ड होता है।

ये भी देखें- 
✔ भूकम्प तरंगें किसे कहते है? 
✔ प्राथमिक तरंगें किसे कहते है?
✔ ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते है?

1 thought on “सतही अथवा L तरंगें किसे कहते है?”

  1. Pingback: ज्वालामुखी क्यों फटते हैं? Jwalamukhi - Waylf.In

Comments are closed.

Scroll to Top