सर्वप्रथम फारसी में संस्कृत कथाओं का अनुवाद किसने किया?

सर्वप्रथम फारसी में संस्कृत कथाओं का अनुवाद किसने?

ध्यकाल में संस्कृत उच्च वर्ग की भाषा थी इस काल में संस्कृत के अनेक प्रसिद्ध रचनाओं का सृजन हुआ मध्यकाल में लाहौर पहला केंद्र था जहां फारसी भाषा का विकास हुआ था फारसी साहित्य में तुर्की लोग काफी रूचि रखते थे इसीलिए संस्कृत के प्रसिद्ध ग्रंथों का अनुवाद फारसी में किया गया। फारसी में संस्कृत कथाओं का अनुवाद सर्वप्रथम मोहम्मद बिन तुगलक के काल में जिया नक्शावी नामक व्यक्ति ने किया इन इन कथाओं के अनुवाद को तूतीनामा कहा गया।

Scroll to Top