स्थल बद्ध (Land Locks Country) देश किन्हें कहते हैं?

स्थल बद्ध देश (Land Locks Country) किन्हें कहते हैं?

स्थल बद्ध देश उन देशों को कहते है जिन देशों की अन्त राष्ट्रीय सीमाएं समुद्र से नहीं मिलती अर्थात ऐसे देश जो चारों तरफ से किसी ना किसी देश से जुड़े होते है, जैसे नेपाल जो चीन, भूटान तथा भारत के मध्य घिरा हुआ है, इसकी कोई भी सीमा समुद्र को स्पर्श नहीं करती ।

ये भी देखें- दुनिया में सबसे ज्यादा कार किस देश में है?

कुछ स्थलबद्ध देशों के नाम

भूटान, नेपान, चाड, अफगानिस्तान, आस्ट्रिया, माली, लक्जबर्ग, लाओस, सर्बिया, यूगाडा, जाम्विया, बुरुंडी, वेटकन, सिटि, मंगोलिया।

 

Scroll to Top