सड़क बैंकिग किसे कहते है?

सड़क बैंकिग किसे कहते है?

वाहनों को सुरक्षित मोड़ देने के लिए उसे केंद्रीय बल की आवश्यकता होती है। इस बल को प्रदान करने के लिए किसी घुमावदार सड़क के बाहरी किनारे को आंतरिक किनारे से ऊपर किया जाता है। इससे वाहन बिना फिसले घुमावदार सड़क पर आसानी से मोड़ ले सकते है। इस प्रकार से सड़क को व्यवस्थित करने को सड़क बैंकिग कहा जाता है।

सड़क बैंकिग किसे कहते है

ये भी देखें- 
✔ भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राज मार्ग कौन सा है?
✔ यूएन (UN) रोड सेफ्टी ट्र्स्ट फण्ड क्या है?
✔ स्वर्णिम चतुर्भुज योजना क्या है? यह योजना कब शुरू हुई थी?

Scroll to Top