उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा क्या है? 

उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा क्या है ? 

उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा क्या है ? – निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के 1 अप्रैल 2010 से देश में प्रभावी हो जाने के फलस्वरूप शिक्षकों के चयन हेतु उनकी योग्यता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए टीईटी नियामावली को स्थान दिया गया इस नियमावली के माध्यम से एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया आयोजित की जाती है। इस के अनुसार शिक्षकों के चयन हेतु केवल उन पात्र अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाएगा जो शिक्षक बनने के लिए सहज अभी रुचि रखते हैं तथा वह प्राथमिक स्तर तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षण चुनौतियों के प्रबंधन करने में सक्षम है।

उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा की धारा और अधिनियम 

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23 की उप धारा 1 द्वारा प्रदत्त शक्तियों अनु क्रम में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दिनांक 23-8 2010 एवं संशोधित अधिसूचना दिनांक 29-07-2011 द्वारा कक्षा एक से कक्षा 8 तक के शिक्षकों हेतु न्यूनतम अहर्ता निर्धारित की गई है जिसके अनुसार शिक्षक के रूप में नियुक्त हेतु न्यूनतम निर्धारित साक्षरता के साथ-साथ राज्य द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा / केंद्र सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। 

 टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी की नियुक्ति हेतु कोई दावा

उत्तर प्रदेश यूपी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी की नियुक्ति हेतु कोई दावा स्वीकार नहीं करती क्योंकि यह केवल एक पात्रता परीक्षा है टीईटी उत्तीर्ण करना किसी भी भर्ती या फिर रोजगार के लिए अधिकार नहीं देती क्योंकि यह नियुक्ति के लिए मात्र एक परीक्षा है शिक्षकों की नियुक्ति या फिर चयन राज्य सरकार की संगत अध्यापक सेवा नियमावली हो तथा समय-समय पर जारी नियम निर्देशों के अनुसार ही होती है उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा अपने राज्य की परिसीमा में संचालित सभी प्रकार के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा माध्यमिक विद्यालयों में सलंग्न प्राइमरी अनुभव अनुभाग कक्षा एक से कक्षा 5 में गुणवत्ता परक शिक्षण सुनिश्चित करने हेतु संचालित यह परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश।

ये भी देखें- यूपी टीईटी ( केवल प्राइमरी विशेष ) परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

परीक्षा संबंधित अहर्ता

  1. प्राथमिक स्तर तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर पर इस परीक्षा में 150 प्रश्न मिलते है।
  2. इस परीक्षा मे निगेटिव मार्किग का प्रवधान नही है। 
  3. सामान्य वर्ग के विधार्थियों को इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने हेतु 90 अंक जरूरी है। 
  4. अन्य सभी वर्ग के लिए 82 अंक  परीक्षा उत्तीर्ण हेतु आवश्यक है।
  5. सभी प्रश्न चार विकल्पों के माध्यम से पूछे जाते है।