उल्लू अंधेरे में कैसे देख सकता है?

उल्लू अंधेरे में कैसे देख सकता है?

उल्लू  एक रात्रि चर पक्षी है जो दिन की अपेक्षा रात में बहुत अच्छे से देख सकता है। इस पक्षी की एक और खास बात इसकी गर्दन होती है उल्लू अपनी गर्दन को 360 डिग्री घुमाने की क्षमता रखता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उल्लू को धन की देवी मां लक्ष्मी का वाहन कहा गया है। उल्लू एक रात्रि चर पक्षी है जो रात में बहुत अच्छे से देख सकता है लेकिन क्या आप जानते है कि उल्लू अंधेरे में कैसे देख सकता है? उल्लू के रात्रि में देख अपनी आंखों में उपस्थित विशेष प्रकार की कौशिकाओं के  कारण होता है। ये कोशिकाए प्रकाश को अपने अन्दर शोख लेती है। इस कारण उल्लू रात्रि में भी देख सकता है। इसके अलावा उल्लू को एक बुद्धि मान पक्षी माना जाता है क्योंकि यह अपने शिकार की थोड़ी सी भी आहट पाकर उसे दबोच लेता है।

गिद्धों के मरने का क्या करण था?
✔ जानवर अपने बच्चों की पहचान कैसे करते है?
✔ एंजियोस्पर्म किसे कहते है?

Scroll to Top