ओडोमीटर का मतलब क्या होता है?

ओडोमीटर का मतलब क्या होता है?

ओडोमीटर एक यंत्र होता है जिसका उपयोग वाहन द्वारा तय की गयी दूरी को मापने के लिए किया जाता है।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण उपकरण 

लैक्टोमीटर– दूध का सापेक्षित घनत्व मापने में

एनीमोमीटर – वायुगति के मापन में

अल्टीमीटर – ऊंचाई मापने में

मैनोमीटर – गैसों का दाव मापने में

अमीटर – विधुत धारा मापने में

ये भी देखें – 
✔ 1 हेक्टेयर सेन्टीमीटर में पानी की कुल मात्रा कितनी होगी?
✔ प्रकाश की वेधन क्षमता के आधर पर झील कितने प्रकार की होती है?
✔ जरीब किसे कहते है? जरीब क्या होता है?