गिद्धों के मरने का क्या करण था?

गिद्धों के मरने का क्या करण था?

गिद्धों के मरने का क्या करण था?– गिद्ध खाद्य श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो मरे हुए जीवों को खाकर प्रक्रति को साफ रखने का कार्य करते है लेकिन गिद्धों की संख्या में बीते कुछ सालों में भारी गिरावट आई जिस कारण ये संकटग्रस्त जीवों की श्रेणी में आ चुके है। गिद्धों में आई इस भारी गिरावट को लेकर वैज्ञानिकों में चिंता का विषय बन रहा है। कई शोध के बाद ज्ञात हुआ की आखिर गिद्धों में आई इस भारी गिरावट का कारण क्या है। मरे हुए गिद्दों पर शोध किया गया तो खुलासा हुआ कि जिन जानवरों को गिद्धों ने अपने भोजन के रूप में खाया था उन जानवरों को उपचार के दौरान डिक्लोफेनैक नामक दवा दी गई थी।  जिस कारण गिद्धों की किडनी (गुर्दों ) ने कार्य करना बन्द कर दिया जिस कारण उनकी मौत होने लगी। यही कारण है की सरकार द्वारा इस दवा पर रोक लगा दी गई।

ये भी देखें- दुनियां की सबसे प्राचीन चट्टानें कहां स्थित है?